
‘प्रो. उमा कांजीलाल’ बनीं IGNOU की प्रथम महिला कुलपति
2025-07-27 : हाल ही में, प्रोफेसर उमा कांजीलाल (Uma Kanjilal) को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में नए कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की इसी के साथ ही कांजीलाल IGNOU की पहली महिला कुलपति भी बन गयी है। कांजीलाल इससे पहले तक इग्नू में ही कार्यवाहक कुलपति का पद संभाल रही थीं। वहीं, मार्च 2021 से लेकर जुलाई 2024 तक प्रो वाइस चांसलर (Pro Vice Chancellor) के तौर पर भी काम कर चुकी हैं।
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) -
‣ यह भारतीय संसदीय अधिनियम के द्वारा सितम्बर, 1985 में स्थापित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है।
‣ इसका मुख्य कार्यालय नई दिल्ली (मैदान गढ़ी) में स्थापित है।
‣ IGNOU का उद्देश्य ऐसे छात्रों को शिक्षित करना था जिनका किसी वजह से शिक्षण कार्य छुट गया हो या ऐसे छात्र जो पढ़ना चाहते हो पर उत्त्पन्न परिस्थितियों की वजह से उन्हें पढ़ाई से वंचित रहना पड़ा हों।
‣ यह दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है।