Forgot password?    Sign UP
पुरे भारत में National Small Industry Day 2025 मनाया गया

पुरे भारत में National Small Industry Day 2025 मनाया गया


Advertisement :

2025-08-31 : हाल ही में, 30 अगस्त 2025 को पुरे भारत में राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस (National Small Industry Day 2025) मनाया गया है। इस दिवस को प्रतिवर्ष 30 अगस्त को लघु उद्योगों को बढ़ावा देने और बेरोज़गारों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनाया जाता है। क्योंकि ये छोटे पैमाने के व्यवसाय न केवल आर्थिक विकास में योगदान देते हैं बल्कि आबादी के एक महत्वपूर्ण हिस्से के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस दिवस को पहली बार वर्ष 2001 में मनाया गया था। जब भारत सरकार ने देश में लघु उद्योगों के विकास के लिए एक नीति पैकेज तैयार किया था। 30 अगस्त 2000 को केंद्र सरकार ने इस लघु उद्योग विकास पैकेज जारी कर दिया। इससे लघु उद्योग सेक्टर को काफी उम्मीदें थीं। केंद्र ने एक साल बाद आधिकारिक तौर पर 30 अगस्त को राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस घोषित कर दिया।

All about small scale industry in hindi -



कोई भी उद्योग जिसमे 10 लाख से ज्यादा व एक करोड़ से कम लागत लगी हो वह लघु उद्योग कहलायेगा। ऐसे ही कुछ लघु उद्योगों के उदाहरण (small scale industry examples) निम्न प्रकार से हैं...

◉ घर में इस्तेमाल किया जाने वाला कूलर बनाना।

◉ एल्यूमीनियम से बने हुए सामग्री बनाना।

◉ हॉस्पिटल में उपयोग किए जाने वाला स्ट्रेचर बनाना।

◉ करंट मापने वाला मीटर या वोल्ट मीटर बनाना।

◉ गाड़ी में लगने वाली हेडलाइट बनाना।

◉ कपड़े या चमडे का बैग बनाना।

◉ कांटेदार तार बनाना।

Provide Comments :


Advertisement :