
भारत का प्रथम विदेशी “अटल इनोवेशन सेंटर” में अबू धाबी में स्थापित किया गया
2025-09-14 : हाल ही में, भारत का प्रथम विदेशी अटल इनोवेशन सेंटर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी स्थित IIT दिल्ली–अबू धाबी परिसर में उद्घाटित किया गया है। आपको बता दे की यह केंद्र भारत के अटल इनोवेशन मिशन (AIM) का हिस्सा है, जो नवाचार, अनुसंधान, और उद्यमिता को प्रोत्साहित करता है। यूएई में भारतीय पाठ्यक्रम आधारित विद्यालयों का विस्तार, अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना और द्विपक्षीय छात्र–शिक्षक विनिमय जैसे कार्यक्रमों की पहल भी इसमें शामिल है।
भारतीयों को उम्मीद है की, यह अटल इनोवेशन सेंटर, देश के लिए नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को विश्व मंच तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम साबित होगा।
About Atal Innovation Centre In Hindi-
अटल इनोवेशन सेंटर भारत सरकार के नीति आयोग के “अटल इनोवेशन मिशन (AIM)” का प्रमुख हिस्सा है, जिसका उद्देश्य नवाचार और स्टार्टअप इकोसिस्टम को देशभर में प्रोत्साहित करना है। अब तक AIM ने देशभर में 72 अटल इनोवेशन सेंटर स्थापित किए हैं, जिन्होंने 3500+ स्टार्टअप्स को समर्थन दिया है और 32,000 से ज्यादा नौकरियाँ पैदा हुई हैं।
इन सेंटरों में हेल्थटेक, फिनटेक, एडटेक, फूड प्रोसेसिंग, टूरिज्म, एआई, क्लीन एनर्जी आदि विविध क्षेत्रों के स्टार्टअप्स को मदद मिलती है। और आवेदन के लिए संस्थान को कम से कम 10,000 वर्ग फुट का तैयार स्पेस देना होता है, और AIM 10 करोड़ तक की वित्तीय सहायता देता है।