Forgot password?    Sign UP
ICC Player of The Month August 2025 : ‘मोहम्मद सिराज’ को मिला सम्मान

ICC Player of The Month August 2025 : ‘मोहम्मद सिराज’ को मिला सम्मान


Advertisement :

2025-09-17 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को अगस्त महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of The Month August 2025) घोषित किया गया है। इनको यह सम्मान इसलिए मिला है क्योकि इन्होने पिछले दिनों बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में जीत दिलाई थी। इस मैच में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए और भारत को मैच में जीत दिलाई थी।

वहीं महिला वर्ग में यह सम्मान आयरलैंड की ऑलराउंडर क्रिकेटर "ऑर्ला प्रेंडरगास्ट (Orla Prendergast)" को मिला है। इनको यह सम्मान इसलिए मिला है, क्योंकि इन्होने पिछले दिनों पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 3 पारियों में 144 रन बनाए और 4 विकेट लिए। उनकी इस भूमिका से आयरलैंड को सीरीज में 2-1 से जीत मिली और वे प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहीं।

गोरतलब हो की इससे पहले भारत के क्रिकेटर "शुभमन गिल" को अगस्त-2025 महीने के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला था। और इसके अलावा महिला वर्ग में यह अवार्ड इंग्लैंड की "सोफिया डंकले" को मिला था।

Provide Comments :


Advertisement :