Forgot password?    Sign UP
‘रविचंद्रन अश्विन’ बने ऑस्ट्रलियाई बिग बैश लीग (BBL) में खेलने वाले प्रथम भारतीय खिलाड़ी

‘रविचंद्रन अश्विन’ बने ऑस्ट्रलियाई बिग बैश लीग (BBL) में खेलने वाले प्रथम भारतीय खिलाड़ी


Advertisement :

2025-09-29 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मैच विनर 39 वर्षीय आलराउंडर खिलाड़ी “रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)” ने ऑस्ट्रलियाई बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर टीम के लिए खेलने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस प्रकार अश्विन BBL में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बने हैं। यहाँ अश्विन का अनुभव और गेंदबाजी की कुशलता थंडर टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, खासकर टूर्नामेंट के निर्णायक चरण में। उनकी उपलब्धता कुछ मैचों तक सीमित होगी, लेकिन उनका प्रभाव बड़ा माना जा रहा है।

अश्विन के अन्तर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो इनके नाम 106 टेस्ट में 537 विकेट हैं। इसके अलावा वह 116 वनडे और 65 टी20 में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे है। जिनमे उन्होंने वनडे में 156 विकेट और टी20 में 72 विकेट लिए है। ध्यान रहे की अश्विन द्वारा टेस्ट करियर में 11 बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीतना एक रिकॉर्ड है, जो मुथैया मुरलीधरन के बराबर है।

इनकी बल्लेबाजी की बात करें तो उनके नाम टेस्ट में 3503 रन हैं। उन्होंने टेस्ट में छह शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 16.44 की औसत से 707 रन और टी20 में 114.99 के स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं।

Provide Comments :


Advertisement :