ICC Player of The Month October 2025 : द. अफ्रीका के ‘सेनुरन मुथुसामी’ को मिला सम्मान
2025-11-16 : हाल ही में, दक्षिणी अफ्रीका के क्रिकेटर सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) को अक्टूबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of The Month October 2025) घोषित किया गया है। इनको यह सम्मान इसलिए मिला है, क्योंकि इन्होने पिछले दिनों पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला (1–1) में शानदार प्रदर्शन किया था। और इसी के लिए इन्हें इस सीरीज में का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Player of the Series) घोषित किया गया था।
वहीं महिला वर्ग में भी यह सम्मान दक्षिणी अफ्रीका की खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) को मिला है। इन्हें यह सम्मान इसलिए मिला क्योंकि इन्होने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। इस चैंपियनशिप में इन्होने 8 मैचों में 470 रन बनाए थे जिसकी वजह से दक्षिणी अफ्रीका की टीम फाइनल तक पहुँचने में कामयाब हुई थी।
गोरतलब हो की इससे पहले भारत के क्रिकेटर "अभिषेक शर्मा" को सितम्बर-2025 महीने के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला था। और इसके अलावा महिला वर्ग में यह अवार्ड भारत की बेहतरीन क्रिकेटर "स्मृति मन्धाना" को मिला था।