पुरे भारत में National Press Day 2025 मनाया गया
2025-11-23 : हाल ही में, 16 नवम्बर के दिन पुरे भारत में राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day 2025) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 16 नवंबर को प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। क्योंकि पत्रकारिता (Journalism) को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। ध्यान दे की भारत एक लोकतंत्र देश है। भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है।
About National Press Day-
भारत की 4 जुलाई, 1966 को प्रेस परिषद की स्थापना हुई, जिसने 16 नवंबर, 1966 से अपना औपचारिक कामकाज शुरू किया। तब से हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रैस दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रेस परिषद का विचार 1956 के प्रथम प्रेस आयोग ने दिया था, ताकि प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा हो सके और पत्रकारिता के उच्च नैतिक मानक सुनिश्चित किए जा सकें।