Forgot password?    Sign UP
‘राज कुमार गोयल’ बने भारत के नए मुख्य सूचना आयुक्त (CIC)

‘राज कुमार गोयल’ बने भारत के नए मुख्य सूचना आयुक्त (CIC)


Advertisement :

2025-12-21 : हाल ही में, 1990 बैच के आईएएस अधिकारी श्री राज कुमार गोयल (Raj Kumar Goyal) को भारत के नए मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की इस नियुक्ति से पहले श्री गोयल कानून एवं न्याय मंत्रालय में न्याय सचिव के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने गृह मंत्रालय (MHA) और विदेश मंत्रालय (MEA) में भी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

भारत के मुख्य सूचना आयुक्त का यह पद सितंबर 2025 से रिक्त था, जब हीरालाल सामरिया ने पद छोड़ा था। फ़िलहाल आगामी 3 वषों के लिए राज कुमार गोयल नियुक्त हुए है।

About Central Information Commission In Hindi-



◉ केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) की स्थापना वर्ष 2005 में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत की गयी थी।

◉ एक मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक पद पर बने रह सकते हैं।

◉ यदि कोई आवेदक किसी सरकारी विभाग या मंत्रालय से मांगी गई सूचनाओं से संतुष्ट नहीं है या उसे सूचनाएं नहीं दी गईं हैं तो अब उसे केन्द्रीय सूचना आयोग के कार्यालय में भटकने की जरूरत नहीं है। अब वह सीधे सीआईसी में ऑनलाइन द्वितीय अपील या शिकायत कर सकता है।

◉ सीआईसी में शिकायत के लिए वेबसाइट http://rti.india.gov.in में दिया गया फार्म भरकर सबमिट पर क्लिक करना होता है। क्लिक करते ही शिकायत या अपील दर्ज हो जाती है।

Provide Comments :


Advertisement :