‘बी. साईराम’ बने कोल इंडिया लिमिटेड के नए CMD
2025-12-21 : हाल ही में, श्री बी. साईराम को कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) का नया चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की इस पद पर इन्होने "सनोज कुमार झा" का स्थान लिया जो यहाँ अतिरिक्त प्रभार पर थे। इससे पहले साईराम नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL), CIL की सहायक कंपनी, के पूर्व CMD रहे है। और उन्हें कोयला क्षेत्र में 30-34 वर्षों का अनुभव है, जिसमें खदान संचालन, लॉजिस्टिक्स, परियोजना नियोजन और नियामक कार्य शामिल हैं।
About Coal India Limited (CIL) In Hindi-
• कोल इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है।
• यह कोयला मंत्रालय के अधीन केंद्रीय PSU है।
• कोल इंडिया कंपनी की स्थापना 1 नवंबर 1975 को हुई थी।
• इसका मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थित है।
• यह आठ राज्यों में 84 खनन क्षेत्रों और 313 सक्रिय खदानों के माध्यम से कार्य करती है, जिनमें 8 सहायक कंपनियां जैसे महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL), ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) शामिल हैं।