Forgot password?    Sign UP
National Mathmatics Day 2025 - Mathematics, Art, and Creativity

National Mathmatics Day 2025 - Mathematics, Art, and Creativity


Advertisement :

2025-12-28 : हाल ही में, 22 दिसम्बर के दिन पुरे भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathmatics Day 2025) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 22 दिसम्बर को महान गणितज्ञ "श्रीनिवास रामानुजन (Srinivasa Ramanujan)" के जन्मदिन पर मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Mathematics, Art, and Creativity" रखी गयी है।

ध्यान रहे की वर्ष 2012 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रामानुजन के सम्मान में उनके जन्मदिन 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी।

Short biography of srinivasa ramanujan in hindi-



◉ श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर, 1887 को तमिलनाडु के इरोड में एक तमिल ब्राह्मण आयंगर परिवार में हुआ था।

◉ रामानुजन ने कुंभकोणम के सरकारी कॉलेज में पढ़ाई की थी।

◉ रामानुजन को 1916 में बैचलर ऑफ साइंस (BSc) की डिग्री मिली।

◉ 1917 में उन्हें लंदन मैथमेटिकल सोसाइटी में जगह दी गई।

◉ अक्टूबर 1918 में रामानुजन ट्रिनिटी कॉलेज की फेलोशिप पाने वाले पहले भारतीय भी बने।

◉ महज 32 साल के जीवन में उन्होंने गणित के 4 हजार से ज्यादा ऐसे प्रमेय (थ्योरम) पर रिसर्च की थी, जिन्हें समझने में दुनियाभर के गणितज्ञों को भी सालों लग गए।

◉ रामानुजन का निधन वर्ष 1920 में टीबी रोग के कारण हुआ।

Provide Comments :


Advertisement :