Forgot password?    Sign UP
‘मैग्नस कार्लसन’ बने FIDE विश्व रैपिड चैंपियनशिप 2025 के विजेता

‘मैग्नस कार्लसन’ बने FIDE विश्व रैपिड चैंपियनशिप 2025 के विजेता


Advertisement :

2026-01-04 : हाल ही में, दोहा के क़तर में आयोजित हुई FIDE विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2025 में मैग्नस कार्लसन ने पुरुष वर्ग में छठी बार खिताब जीता है, जबकि महिलाओं में "अलेक्जेंड्रा गोरीअचकिना" विजेता रहीं है।​आपको बता दे की मैग्नस कार्लसन के कुल 20 विश्व खिताब हैं (2025 तक), जो क्लासिकल, रैपिड, ब्लिट्ज और अन्य प्रमुख टूर्नामेंटों में जीते गए। वे शतरंज इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी हैं।

इस बार की चैंपियनशिप में फॉर्मेट स्विस सिस्टम था, जिसमें पुरुष वर्ग में 13 राउंड और महिला वर्ग में 11 राउंड खेले गए। टाईब्रेकर के लिए ब्लिट्ज मैच (3 मिनट + 2 सेकंड इंक्रीमेंट) या सिंगल एलिमिनेशन नॉकआउट का उपयोग किया गया। रैपिड शतरंज एक तेज गति का प्रतिस्पर्धी प्रारूप है, जिसमें खिलाड़ियों को सीमित समय में रणनीतिक निर्णय लेने होते हैं। यह सिस्टम समय प्रबंधन सुनिश्चित करता है, क्योंकि अंतिम चालों में भी पर्याप्त सोचने का समय रहता है।

Provide Comments :


Advertisement :