Forgot password?    Sign UP
मेक इन इंडि‍या : वि‍वो ने ग्रेटर नोएडा में पहला प्रोडक्‍शन प्‍लांट लगाया |

मेक इन इंडि‍या : वि‍वो ने ग्रेटर नोएडा में पहला प्रोडक्‍शन प्‍लांट लगाया |


Advertisement :

2015-12-23 : भारत सरकार के मेक इन इंडि‍या अभियान के तहत चीन की मोबाइल हैंडसेट कंपनी वि‍वो ने 22 दिसंबर 2015 को भारत में मैन्युकफैक्च रिंग और एसेंबलिंग फैसि‍लि‍टी बनाने पर 125 करोड़ (12।5 करोड़ युआन) का इन्वेकटमेंट कि‍या है। वि‍वो ने ग्रेटर नोएडा में कंपनी प्रोडक्शपन प्लां ट लगाया है, जि‍सकी क्षमता एक माह में 10 डि‍वाइज बनाने की है। बता दे की यह यूनि‍ट वि‍वो स्माटर्टफोन की मैन्यु फैक्चइरिंग और एसेंबलिंग करने के साथ-साथ ज्या।दा रोजगार और इंपोर्ट पर वि‍वो की नि‍र्भरता को कम करेगी।

Provide Comments :


Advertisement :