
पवन कुमार अग्रवाल एफएसएसएआई (SSSAI) के सीईओ नियुक्त किये गये |
2015-12-23 : हाल ही में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल 22 दिसंबर 2015 को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया। वे युद्धवीर सिंह मलिक के स्थान पर नियुक्त किये गये हैं। युद्धवीर सिंह को सितम्बर 2015 में अपर सचिव के रूप में नीति आयोग में भेज दिया गया था। उन्होंने ही नेस्ले के प्रसिद्ध ब्रांड मैगी पर प्रतिबन्ध लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
पाठको को बता दे की पवन कुमार अग्रवाल से पहले एफएसएसएआई के निदेशक आशीष बहुगुणा अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी के रूप में यह पद संभाल रहे थे। साथ ही आपको बता दे की वे वर्ष 1985 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकारी हैं। तथा इस समय वे केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं।