Forgot password?    Sign UP
 चीन ने किया संशोधन नए साल से दो बच्चे पैदा करने की छूट |

चीन ने किया संशोधन नए साल से दो बच्चे पैदा करने की छूट |


Advertisement :

2015-12-28 : हाल ही में चीन की संसद में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने 27 दिसंबर 2015 को क़ानून में उस बदलाव को मंज़ूरी दे दी, जिसके तहत चीन में सिर्फ एक बच्चा पैदा करने की अनुमति दी। 1 जनवरी 2016 के बाद से प्रत्येक चीनी दंपति दो बच्चे पैदा कर सकेंगे। आपको याद दिला दे की इस साल के अक्तूबर में सत्तारूढ़ कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ने 29 अक्टूबर 2015 इन बदलावों की घोषणा की।

Provide Comments :


Advertisement :