Q.10 : RBI ने हाल ही में, किसे डिजिटल पेमेंट समिति का चेयरमैन बनाया है? | |||
(b) सुरेश प्रताप सिंह | |||
(c) नंदन नीलेकणि | |||
(d) जमन रखिला | |||
View Details | |||
2019-01-08 : हाल ही में, भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने 08 जनवरी 2019 को डिजिटल पेमेंट को बेहतर तरीके से देश में लागू करने और सुविधा को बढ़ाने के लिए नई समिति बनाई है। इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि को इस समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। नीलेकणि की अध्यक्षता में समिति को 90 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। विदित हो कि देश में आधार को लागू कराने का श्रेय नंदन नीलेकणि को ही जाता है। वे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। |