Q.1005 : किस प्रथम भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने हाल ही में, एशियन मैराथन चैंपियनशिप का ख़िताब जीता है? | |||
(b) नरेन्द्र अग्रवाल | |||
(c) गोपी थोनाकाल | |||
(d) तेजपाल सिंह | |||
View Details | |||
2017-11-27 : हाल ही में, गोपी थोनाकल ने 26 नवम्बर 2017 को एशियाई मैराथन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। पाठकों को बता दे की यह ख़िताब जीतने वाले वह पहले भारतीय पुरुष एथलीट हैं। इससे पूर्व दो महिला खिलाड़ियों ने एशियन मैराथन में स्वर्ण पदक जीता है जबकि गोपी पहले पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले भारतीय महिला एथलीट आशा अग्रवाल (1985) और सुनीता गोदरा (1992) ने एशियन मैराथन में स्वर्ण पदक हासिल किया था। |