2017-01-31 : हाल ही में, पाकिस्तान अधिकारियों द्वारा जमात-उद्-दावा के प्रमुख और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज़ सईद को छह महीने के लिए नज़रबंद करने की घोषणा की गयी। हिरासत में लिए जाने का आदेश 27 जनवरी 2017 को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया। इस निर्देश में कहा गया है कि पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के पास इस बात के सबूत हैं कि जमात-उद्-दावा देश की शांति एवं सुरक्षा में खतरा उत्पन्न कर रही है तथा यह संयुक्त राष्ट्र के प्रति पाकिस्तान के रेज़ोल्युशन 1267 का उल्लंघन कर सकती है। इसके साथ ही निर्देश में यह भी कहा गया कि पंजाब सरकार द्वारा इस पार्टी को निगरानी की सूची में डाला जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त फलाह-ए-इंसानियत पर भी अगले छह माह के लिए इसी प्रकार के प्रतिबन्ध का निर्देश जारी किया गया। |