2017-11-30 : हाल ही में, टीम इंडिया के सिक्सर किंग के नाम से मशहूर और स्टार आलराउंडर युवराज सिंह को ग्वालियर के आईटीएम विश्वविद्यालय ने ‘डॉक्टरेट इन फिलोसिफी होनोरिस कॉसा (पीएचडी एच.सी)’ की उपाधि से सम्मनित किया है। युवराज को यह सम्मान स्टेडियम में असाधारण खेल कौशल दिखाने के अलावा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से निजात पाने के बाद दूसरों को हौसला देने के लिये दिया गया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने युवराज के साथ-साथ डॉ. ए.एस. कुमार, गोविंद निहलानी (फिल्म जगत), डॉ. अशोक वाजपेयी (कविता), रजत शर्मा (मीडिया), डॉ. आर.ए. माशलेकर (विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी) और अरुणा रॉय (सामाजिक कार्य) को भी इस उपाधि से नवाजा है। |