Q.102 : कौन व्यक्ति हाल ही में, HPCL के नए चेयरमैन & प्रबंध निदेशक बने है? | |||
(b) बजरंग सिंह | |||
(c) आदित्य जाखर | |||
(d) विकास कौशल | |||
View Details | |||
March 11, 2025 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने निजी क्षेत्र के सलाहकार श्री विकास कौशल (Vikas Kaushal) को आगामी पांच वर्षों के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। इस नियुक्ति से पहले कौशल ने प्रबंधन परामर्शदाता केर्नी में ऊर्जा और प्रक्रिया उद्योगों के लिए वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने केर्नी इंडिया के प्रबंध निदेशक और क्षेत्रीय प्रमुख के रूप में भी काम किया है। |