2017-12-07 : हाल ही में, विश्वभर में पुरजोर विरोध चलने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा यरूशलम को इज़रायल की राजधानी के तौर पर मान्यता प्रदान की गयी। व्हाइट हाउस ने 6 दिसंबर 2017 को इस घोषणा की पुष्टि की। इस घोषणा के परिणामस्वरुप अमेरिका द्वारा दूतावास को तेल अवीव से बदलकर यरुशलम किया जायेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति की इस घोषणा से विभिन्न देशों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आई हैं। ट्रंप के इस फैसले से पहले ही अरब देश इसके विरोध में उतर चुके हैं। अरब देशों के अतिरिक्त तुर्की ने अमेरिका को सख्त चेतावनी भी दी है। अमेरिका ने अपने नागरिकों से इज़राइल की यात्रा पर न जाने की चेतावनी जारी की है। |