2017-12-21 : हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20 दिसम्बर 2017 को मानव संसाधनों में कुशलता तथा क्षमता सृजन के लिए वड़ोदरा में देश का पहला राष्ट्री य रेल तथा परिवहन विश्वेविद्यालय (एनआरटीयू) स्थालपित करने की स्वी कृत दे दी है। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई। यह विश्वसविद्यालय यूसीजी की नोवो श्रेणी (मानित विश्वरविद्यालय संस्थाान) नियमन, 2016 के अंतर्गत मानित विश्वोविद्यालय के रूप में स्थाणपित होगा। केंद्र सरकार अप्रैल 2018 तक सभी स्वीीकृतियां देने तथा जुलाई-2018 में पहला शैक्षिक सत्र शुरू करने की दिशा में काम कर रही है। |