2017-12-22 : हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस पेरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चयनित किया गया। उन्होंने इस अवसर पर "राशेल हेहोई फ्लिंट अवार्ड" जीता। आईसीसी द्वारा 21 दिसंबर 2017 को यह घोषणा की गयी। बता दे की आईसीसी द्वारा यह पुरस्कार इंग्लैंड की दिग्गज महिला क्रिकेटर हेहोई फ्लिंट की स्मृति में इसी वर्ष से आरंभ किया गया है। फ्लिंट इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम की सदस्य और पूर्व आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेमर थीं। उनका जनवरी 2017 में 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। |