Forgot password?    Sign UP

Online Question Bank For All Competitive Exams Preparation

Advertisement :


Q.108 :  हाल ही में, जारी ब्लूमबर्ग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कौन एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने है?

(a) मुकेश अम्बानी
(b) चनपेंग झाओ
(c) जैकमा यून
(d) गौतम अडानी
View Details
February 9, 2022 : हाल ही में, अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में 10वें स्थान पर काबिज होने का गौरव हासिल किया है। Bloomberg Billionaires Index के अनुसार अडानी एशिया के सबसे धनवान शख्स बन गए है। ब्लूमबर्ग की इस सूची में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पहले नंबर पर कब्जा बनाए हुए हैं। उनके पास 235 अरब डॉलर की नेटवर्थ है। इसके अलावा अमेजन के जेफ बेजोस दूसरे स्थान पर हैं और फ्रांस के कारोबारी "बर्नार्ड आरनॉल्ट" तीसरे स्थान पर हैं। वहीं माइक्रोसॉफ्ट के "बिल गेट्स" चौथे नंबर पर बरकरार हैं।

Provide Comments :


Advertisement :