Forgot password?    Sign UP

Online Question Bank For All Competitive Exams Preparation

Advertisement :


Q.115 :  गृह मंत्रालय ने हाल ही में, किस पड़ोसी देश की सीमा पर ‘स्मार्ट-फेंसिंग’ सिस्टम की शुरुआत की है?

(a) पाकिस्तान
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) चीन
View Details
2019-03-06 : हाल ही में, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 06 मार्च 2019 को भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्मार्ट फेंसिंग (बाड़) सिस्टम की शुरुआत की। बता बता दे की असम के धुबरी जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर इस सिस्टम की शुरुआत की गई है। लगभग करीब 61 किलोमीटर लंबे इस सीमावर्ती इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा पर व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली के तहत बॉर्डर इलेक्ट्रॉनिकली डोमिनेटेड क्यू-आर-टी सिस्टम (BOLD-QIT ) की शुरुआत के बाद से भारत बंग्लादेश सीमा पर कई तरीके के अपराधों पर काबू पाया जा सकेगा।

Provide Comments :


Advertisement :