Forgot password?    Sign UP

Online Question Bank For All Competitive Exams Preparation

Advertisement :



Q.124 :  भारत ने हाल ही में, 20 फरवरी 2018 को कौनसी बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?

(a) अग्नि-1
(b) अग्नि-2
(c) अग्नि-5
(d) अग्नि-3
View Details
2018-02-21 : हाल ही में, भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) द्वारा ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम आईलैंड से 20 फरवरी 2018 को अग्नि-2 मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) का टेस्ट किया गया। यह टेस्ट स्ट्रैटजिक फोर्स कमांड (SFC) ने किया। मिसाइल की रेंज 2000 किलोमीटर बताई गई है। अग्नि-2 मिसाइल परमाणु हथियार ले जा सकने में सक्षम है। पाठकों को बता दे की भारत के मिसाइल बेड़े में अब अग्नि-1, अग्नि-2, अग्नि-3, अग्नि-4 मिसाइलें हैं, जिनकी मारक क्षमता क्रमशः 700 किमी से 3500 किमी की है।

Provide Comments :


Advertisement :