2018-02-21 : हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) द्वारा “एवरी चाइल्ड अलाइव” (द अर्जेंट नीड टू ऐंड न्यूबॉर्न डैथ्स) नामक रिपोर्ट जारी की गयी। बता दे की इस रिपोर्ट अनुसार नवजात शिशुओं के लिए जापान जहां सबसे सुरक्षित देश है वहीं पाकिस्तान सबसे खतरनाक देश है। इस रिपोर्ट में जापान, आइसलैंड और सिंगापुर को जन्म के लिए सबसे सुरक्षित देश बताया गया है जहां जन्म लेने के पहले 28 दिन में प्रति हजार बच्चों पर मौत का केवल एक मामला सामने आता है। रिपोर्ट के अनुसार प्रतिवर्ष विश्व में 26 लाख बच्चों की मौत जन्म लेने के एक महीने के अंदर हो जाती है जबकि लगभग 26 लाख बच्चे हर साल मृत ही पैदा होते हैं। |