2018-02-21 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और मोरक्को के नेशनल रेलवे कार्यालय के बीच सहयोग के समझौते को पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की है। इसके अंतर्गत रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में दीर्घकालिक सहयोग और साझेदारी विकसित की जाएगी। सहयोग समझौते पर पिछले वर्ष दिसंबर में हस्ताक्षर किए गए थे। इस सहयोग समझौते से जिन क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग संभव हो सकेगा वो प्रशिक्षण और कर्मचारियों का विकास, विशेषज्ञ मिशन, अनुभव और कर्मियों का आदान-प्रदान; और विशेषज्ञों के आदान-प्रदान सहित आपसी तकनीकी सहायता है। |