2018-01-04 : हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 03 जनवरी 2017 को भूमि सीमा पार करने के संबंध में भारत और म्यां मार के बीच समझौते को मंजूरी दे दी है। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यूक्षता में हुई। इस समझौते से दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में आमतौर पर रह रहे लोगों की मुक्ते आवाजाही से संबंधित मौजूदा अधिकारों के नियमन एवं उनमें सामंजस्य बैठाने में सहूलियत होगी। इससे वैध पासपोर्टों और वीजा के आधार पर लोगों की आवाजाही में भी सहूलियत होगी जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक एवं सामाजिक जुड़ाव बढ़ेगा। |