2018-02-24 : हाल ही में, भारत ने 23 फरवरी 2018 को ओड़िशा तट के पास एक नौसैनिक पोत से परमाणु क्षमता युक्त धनुष बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल का परीक्षण बंगाल की खाड़ी में पारादीप के पास तैनात पोत से किया गया। मिसाइल परीक्षण एवं इसकी उड़ान के प्रदर्शन की निगरानी ओड़िशा तट में रेडार सुविधाओं और डीआरडीओ की टेलीमेट्री (दूरमापी) से की गई। भारत ने इससे पहले 21 फरवरी 2018 को देश में निर्मित एवं परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम तथा 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली पृथ्वी-2 मिसाइल का ओडिशा के एक परीक्षण केंद्र से सफल परीक्षण किया था। |