Q.139 : हाल ही में, कौन टेस्ट मैचों में एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने है? | |||
(b) विराट कोहली | |||
(c) तमीम इकबाल | |||
(d) चेतेश्वर पुजारा | |||
View Details | |||
2017-02-10 : हाल ही में, बांग्लादेश के खिलाफ 9 फरवरी 2017 को खेले गये टेस्ट मैच के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा ने 52 वर्ष पुराने कीर्तिमान को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। पुजारा ने एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाये जाने का चंदू बोर्डे का रिकॉर्ड तोड़ा। पिछले पांच दशक में यह रिकॉर्ड केवल चंदू बोर्डे के नाम था जिसमें उन्होंने एक वर्ष में सर्वाधिक रन बनाये थे। बोर्डे ने वर्ष 1964-65 सत्र में 1604 रन बनाये थे, जिसमें टेस्ट मैचों और प्रथम श्रेणी मैचों में बनाए गए रन शामिल रहे। |