Forgot password?    Sign UP

Online Question Bank For All Competitive Exams Preparation

Advertisement :


Q.140 :  किस कम्पनी ने हाल ही में, भारत का पहला “गोल्ड पावर्ड कार्ड” लांच किया है?

(a) एचएसबीसी
(b) रूपीक
(c) क्रेडीला
(d) डीएचएफएल
View Details
February 22, 2022 : हाल ही में, डिजिटल ऋण प्लेटफार्म रूपीक (Rupeek) ने भारत का पहला गोल्ड-पावर्ड कार्ड (India’s First Gold Powered Card) लॉन्च किया है। पाठकों को बता दे की इस कार्ड की मदद से करोड़ों उपभोक्ताा बार-बार होने वाली ऋण की अपनी जरूरतों को अपने निष्क्रिय पड़े स्वर्ण आभूषण आदि की ताकत से पूरा करने में सक्षम होंगे। कम्पनी के अनुसार - यह प्रत्यक्ष ऋण चाहने वालों को त्वरित एवं सस्ता विकल्प देता है। और यह अपनी तरह का पहला कार्ड है, जिसके लिए कोई सवाल नहीं किया जाता है और जो 60 मिनट से कम समय में ग्राहक के दरवाजे पर डिलीवर हो जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :