Q.144 : हाल ही में, कौन क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तान बने है? | |||
(b) मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश) | |||
(c) क्वांटन डी कोक (दक्षिणी अफ्रीका) | |||
(d) राशिद खान (अफगानिस्तान) | |||
View Details | |||
2018-02-27 : हाल ही में, अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान को आईसीसी विश्वकप क्वालिफायर में वेस्टइंडीज और हालैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के लिए टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। राशिद क्रिकेट के किसी भी प्रारुप में सबसे कम उम्र में कप्तान बनने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ध्यान दे की राशिद से पहले सबसे कम उम्र में क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में कप्तान बनने का रिकॉर्ड बरमूडा के रॉडनी ट्रॉट के नाम था जो 20 साल 332 दिन में कप्तान बने थे। |