Q.168 : कौन व्यक्ति हाल ही में, IT उद्योग की संस्था नासकॉम के अध्यक्ष नियुक्त किए गये है? | |||
(b) वर्षा पाठक | |||
(c) नरेन्द्र त्रिवेदी | |||
(d) प्रवीण राव | |||
View Details | |||
2020-04-07 : हाल ही में, आईटी उद्योग की संस्था नासकॉम ने 06 अप्रैल 2020 को कहा कि उसने इंफोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) प्रवीण राय को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की वे डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेज के समूह सीईओ केशव मुरुगेश की जगह लेंगे। |