Q.173 : केंद्र सरकार ने हाल ही में, बैंक बोर्ड ब्यूरो के वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष के लिये बढ़ा दिया है? | |||
(b) 2 साल | |||
(c) 4 साल | |||
(d) 5 साल | |||
View Details | |||
2020-04-10 : हाल ही में, सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशक मंडल स्तर के अधिकारियों के चयन में पारदर्शिता और पेशेवराना रुख बढ़ाने के उद्देश्य से यह निकाय बनाया गया है। वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी। इसके तहत इस बोर्ड के इस समय कार्यरत अंशकालिक चेयरमैन और सदस्यों की सेवा अवधि 11 अप्रैल से दो साल के लिए बढ़ा दी गई है। यह अधिसूचना तब तक प्रभावी रहेगी जब तक कि इस बारे में आगे कोई और आदेश न जारी किया जाए। |