Q.177 : किस खिलाड़ी ने हाल ही में, ITTF टेबल टेनिस खिताब जीता है? | |||
(b) दिमित्रीज ओवचेरोव | |||
(c) सोमदेव देववर्मन | |||
(d) रोहन बोपन्ना | |||
View Details | |||
2017-02-21 : हाल ही में, जर्मनी के दिमित्रीज ओवचेरोव ने फरवरी 2017 में आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर इंडिया ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया। उन्होंने डेढ़ लाख डॉलर के इनाम वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में जापान के 13 वर्ष के तोमोकाजू हारीमोतो को हराया। ओवचेरोव ने खिताबी मुकाबले में अपने अनुभव से हारीमोतो को एकतरफा अंदाज में 4-0 से हरा दिया। उन्होंने 11-6, 11-8, 11-4 एवं 14-12 से हारीमोतो को हराते हुए जीत हासिल की। |