Q.18 : हाल ही में, क्रिकेटर एल्बी मोर्कल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है, वह किस देश से सम्बंधित है? | |||
(b) आयरलैंड | |||
(c) दक्षिणी अफ्रीका | |||
(d) इंग्लैंड | |||
View Details | |||
2019-01-10 : हाल ही में, दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल ने बुधवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। साल 2004 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे से डेब्यू करने वाले मोर्केल ने क्रिकेट को लगभग दो दशक दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “क्रिकेट के मैदान से यह मेरे लिए उस सफर के समापन करने का समय है जो क्या शानदार रहा! मेरी जिंदगी के पिछले 20 साल शानदार रहे और इस दौरान कई अच्छी और बुरी यादें मेरे साथ हैं लेकिन मुझे लंबा करियर मिला।“ |