2017-02-27 : हाल ही में, राजस्थान सरकार द्वारा 25 फरवरी 2017 को राजस्थान हार्ट अटैक ट्रीटमेंट प्रोग्राम (राहत) का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का आरंभ जयपुर के इटरनल हार्ट केयर सेंटर द्वारा किया गया। राहत परियोजना एक टेलीमेडिसिन परियोजना है जिसके तहत राजधानी और आस-पास के 60 किलोमीटर के दायरे में हार्ट अटैक के मरीज की स्पोक सेंटर पर जांच के बाद उसे तत्काल इटरनल हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेज दिया जाएगा। टेली मेडिसन राहत परियोजना के तहत जयपुर में चार स्पोक सेंटर बनाए जा रहे हैं। दो स्पोक सेंटर दौसा में और दूसरे बगरू में बनाये जा रहे हैं। |