2017-02-28 : हाल ही में, मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 26 फरवरी 2017 को साउथैम्पटन को 3-2 से हराते हुए पांचवीं बार इंग्लिश फुटबॉल लीग का खिताब जीत लिया। स्वीडन के स्टार फुटबॉलर जलाटिन इब्राहिमोविक के शानदार दो गोल की बदौलत इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यह ख़िताब जीता। मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिये स्टार बनने वाले इब्राहिमोविक ने 87वें मिनट में एक और गोल करके अपनी टीम को 3-2 की बढ़त दिला दी और ऐतिहासिक जीत भी टीम के खाते में डाल दी। इब्राहिमोविका का सत्र का यह 26वां गोल था। इसके बाद मैच में और कोई गोल नहीं हो सका और मैनचेस्टर यूनाइटेड ने खिताब 3-2 से जीत लिया। |