Q.197 : हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार कौनसी भारतीय IT कम्पनी इज़रायल का पहला पूर्ण डिजिटल बैंक लांच करेगी? | |||
(b) टीसीएस | |||
(c) टेक महिंद्रा | |||
(d) एचसीएल | |||
View Details | |||
2020-04-23 : भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस, इज़रायल का पहला पूर्ण डिजिटल बैंक लॉन्च करेगी। इज़रायली वित्त मंत्रालय ने बैंकिंग सेवा ब्यूरो का निर्माण करने के लिए टीसीएस को चुना है जिसका मुख्य मकसद उसके बैंकिंग क्षेत्र में बदलाव लाना है। पाठकों को बता दे की लगभग 40 वर्ष में इज़रायल में बैंकिंग लाइसेंस पाने वाला यह पहला बैंक है और इसकी शुरुआत साल 2021 में होगी। |