2017-02-28 : हाल ही में, विराट कोहली को क्रिकेइंफो द्वारा वर्ष 2016 का विश्व का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट कप्तान चुना गया। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को टेस्ट में बल्लेबाजी प्रदर्शन तथा स्टुअर्ट ब्रॉड को टेस्ट में गेंदबाजी प्रदर्शन के अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया। क्रिकेट की वेबसाइट क्रिकेइंफो के द्वारा वर्ष 2016 के वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा की गई, जिसमें विराट कोहली को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना गया। कोहली को वर्ष 2016 में टेस्ट मैचों में अपराजेय रहने की वजह से इस अवॉर्ड के लिए चुना गया। कोहली ने भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए वर्ष 2016 में 12 टेस्ट में से 9 में जीत दिलायी। उनका बल्लेबाजी में भी प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। स्टोक्स को केपटाउन में 198 गेंदों में 258 रनों की पारी के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। |