Q.199 : हाल ही में, जारी रिपोर्ट के मुताबिक कौनसा देश विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा कंज्यूमर बना है? | |||
(b) अमेरिका | |||
(c) भारत | |||
(d) सऊदी अरब | |||
View Details | |||
2018-03-26 : हाल ही में, जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल इंटरनेट डाउनलोड स्पीड के मामले में भारत को विश्व भर में109 वां स्थान मिला है। वहीँ भारत विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा उपभोक्ता है। ऊक्ला के स्पीडटेस्ट सूचकांक के अनुसार, देश में मोबाइल इंटरनेट की औसत डाउनलोड स्पीड पिछले साल नवंबर के 8.80 एमबीपीएस से बढ़कर इस साल फरवरी में 9.01 एमबीपीएस पर पहुंच गयी। हालांकि, इसके बाद भी देश की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ और भारत 109 वें स्थान पर ही बरकरार रहा। |