Q.203 : कौन व्यक्ति हाल ही में, केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के नए प्रमुख बने है? | |||
(b) कपिल गुप्ता | |||
(c) आनंद देव | |||
(d) संजय कोठारी | |||
View Details | |||
2020-04-26 : हाल ही में, आईएएस अधिकारी संजय कोठारी ने 26 अप्रैल 2020 को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के रूप में शपथ ले ली है। पाठकों को बता दें कि संजय कोठारी इससे पहले राष्ट्रपति के सचिव थे। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के प्रमुख का पद के वी चौधरी का कार्यकाल पूरा होने के बाद जून 2019 से खाली पड़ा था। |