2019-04-20 : हाल ही में, इंग्लैंवड के बल्लेरबाज एलेक्सल हेल्सल ने विश्वि कप की प्रारंभिक 15 सदस्यीैय में शामिल होने के बावजूद निजी कारणों से अचानक संन्या्स लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। नॉटिंघमशायर क्लेब ने कहा, “एलेक्सम हेल्सक ने निजी कारणों से खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं बताया है। वह कब तक क्रिकेट एक्शकन में लौटेंगे, इसकी भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं हैं।“ हेल्सै ने शुक्रवार को नॉटिंघमशायर की तरफ से लंकाशायर के खिलाफ मैच नहीं खेला। अभी यह स्पनष्टह नहीं है कि 30 साल के ओपनर आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र वन-डे और 3 मई से पाकिस्ताहन के खिलाफ पांच मैचों की वन-डे सीरीज व टी20 अंतरराष्ट्री य सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। |