Q.211 : प्रतिवर्ष “विश्व क्षय रोग दिवस (World TB Day)” किस तारीख को मनाया जाता है? | |||
(b) 24 मार्च को | |||
(c) 26 मार्च को | |||
(d) 28 मार्च को | |||
View Details | |||
March 24, 2022 : हाल ही में, 24 मार्च 2022 को दुनियाभर में विश्व क्षय रोग दिवस (World TB Day : 24th March) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 24 मार्च को टीबी रोग को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - ‘इनवेस्ट टू एंड टीबी सेव लाइव्स’ रखी गयी है। जर्मन फिजिशियन और माइक्रोबायोलॉजिस्ट रॉबर्ट कॉच ने 24 मार्च 1882 को टीबी के बैक्टीरियम यानी जीवाणु माइकोबैक्टीरियम ट्युबरक्लोसिस (Mycobacterium Tuberculosis) की खोज की थी। |