2017-03-06 : हाल ही में, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे ने 5 मार्च 2017 को स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को को हराकर दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप ख़िताब जीता। एंडी मरे ने फर्नांडो वदार्स्को को लगातार सेटों में 6-3,6-2 से हराकर यह ख़िताब जीता। पाठकों को बता दे की एंडी मरे का वर्ष 2017 में यह पहला ख़िताब है। इससे पहले मरे ने वर्डास्को के खिलाफ 13 मैच खेले हैं जिनमें से वे 12 में विजयी रहे हैं। फर्नाडो वर्डास्को को तेज गति से प्रहार करने के लिए जाना जाता है लेकिन एंडी मरे ने अपने अनुभव की बदौलत अपने प्रतिद्वंदी को हराया। इस ख़िताब के बाद एंडी मरे अब इंडियन वेल्स ओपन में भाग लेंगे। पिछले वर्ष वह इस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गए थे। |