2019-05-03 : हाल ही में, IPL में चेन्नीई सुपरकिंग्सम के स्टासर बल्लेपबाज़ सुरेश रैना मौजूदा सीजन के 50वें मैच में दिल्लीआ कैपिटल्से के खिलाफ दिल्लीन के युवा बल्लेसबाज़ पृथ्वीन शॉ का कैच पकड़ते ही उनके नाम आईपीएल में 100 कैच को गए हैं और वह ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं। आईपीएल के 189 मैचों में 5291 रन बनाने वाले रैना को मौजूदा सीजन में लगातार 9 मैचों में कोई कैच नहीं मिला था, लिहाजा वह 100 कैच का इतिहास लिखने से चूकते चले जा रहे थे और यही बात चर्चा का कारण बन गई थी। सुरेश रैना आईपीएल में 100 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं तो एबी डीविलियर्स 84 कैच के साथ दूसरे नंबर पर हैं। जबकि रोहित शर्मा ने 82 तो केरॉन पोलार्ड ने 80 कैच पकड़कर अपना दम दिखाया है। |