Q.235 : हाल ही में, कौन ईरान के नए प्रधानमंत्री बने है? | |||
(b) खमिसा अली शैख़ | |||
(c) मोहम्मद रासुक अली | |||
(d) शहबाज शैख़ | |||
View Details | |||
2020-05-07 : हाल ही में, इराक के खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख मुस्तफा अल- काधेमी ने 07 मई 2020 को ईरान के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। संसद सत्र में 255 सांसदों ने भाग लिया और इराक के प्रधानमंत्री के तौर पर मुस्तफा अल- काधेमी के नाम के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इससे देश में पांच महीने से चल रहा नेतृत्व का संकट खत्म हो गया। काधेमी को जब प्रधानमंत्री पद हेतु मनोनीत किया गया था तो उन्होंने खुफिया प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। |