Q.25 : Emmy Awards 2024 में किसे ‘सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज़’ का पुरस्कार मिला है? | |||
(b) बीफ | |||
(c) सक्सेशन | |||
(d) द बियर | |||
View Details | |||
January 16, 2024 : हाल ही में, 75वें एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards 2024) के विजेताओं की घोषणा हुई है, जिसमे इस अवॉर्ड फंक्शन के सबसे बड़े विजेता "सक्सेशन" और "द बियर" रहे। गोरतलब हो की पिछले साल अभिनेताओं और लेखकों की हड़ताल के कारण समारोह को इस वर्ष जनवरी तक के लिए स्थगित करना पड़ा था। इस बार मैथ्यू मैक्कनौगी ने ड्रामा सीरीज ‘सक्सेशन’ के लिए एमी अवॉर्ड जीता, यह एक्टर का दूसरा एमी पुरस्कार है। |