Q.253 : हाल ही में, कौनसा राज्य ‘आवास गारंटी विधेयक’ लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बना है? | |||
(b) महाराष्ट्र | |||
(c) गुजरात | |||
(d) मध्यप्रदेश | |||
View Details | |||
2017-03-16 : हाल ही में, मध्यदप्रदेश में राज्यय मंत्रिमण्डील ने आवास गारंटी विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी। आवास गारंटी विधेयक के तहत गरीब और आवासहीन व्यक्तियों को मकान बनाने हेतु राज्य सरकार द्वारा भूखण्डस आवंटित किए जाएँगे। इसके अलावा मध्यतप्रदेश राज्य सरकार ने एक दर्जन अहम प्रस्तावों को भी मंजूरी दी। पाठकों को बता दे की आवास गारंटी विधेयक को लागू करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है। |