2016-01-28 : हाल ही में, आस्ट्रेलिया के पूर्व ओलंपिक चैंपियन तैराक मैथ्यू मित्चम ने 28 जनवरी 2016 को अपने कॅरियर को विराम देने की घोषणा की और वह इस वर्ष रियो में होने वाले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में हिस्सा नहीं लेंगे। मित्चम ने वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर प्लेटफार्म तैराकी प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता था। इसके अतिरिक्त उन्होंने वर्ष 2014 के ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में 10 मीटर प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता। मैथ्यू मित्चम वर्ष 1924 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में डिक ईव के बाद डाइविंग में ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई पुरुष खिलाड़ी थे। |